Sooni Si Raatein Video
Sooni Si Raatein Lyrics in Hindi
तेरे पलकों का लहरों सा उठना दिल में
मुस्कुराते हुई तेरी बातें करना
हाथ टकराने से वो तेरा झिझकना
सहम के कभी तेरी ज़ोर से पकड़ना
मुझे खो देने के ख़याल से तेरा डरना
सूनी सी रातों में
बैठा राहों युहीं
सोचा था काश
तू ना आती कभी
फिर करवट में बदलू और ना
आए अब मुझको यकीं
गूंज जो गूंजती हैं
बस मुझ तक ख़यालों में भी
तू मुझसे टकराई
घर से बहाने बना के वो तेरा निकलना
सबसे चुपके वो तेरा मिलना
सूनी सी रातों में
बैठा युहीं रहूँ
सोचा था काश
तू ना आती कभी
फिर करवट में बदलू और ना
आए अब मुझको यकीं
Sooni Si Raatein Lyrics in English
Sooni Si Raatein Song Details
Song | Sooni Si |
Lyrics | Sunidhi Gaur |
Music | Anjana Ankur Singh |
Singer | Amlt Mutreja |
Lable | Zee Music Company |
0 Comments