गलियों के गालिब | Galiyon Ke Ghalib Lyrics - Badshah

Galiyon Ke Ghalib Lyrics In Hindi & English -: This song lyrics written by Badshah and song sung by Badshah while music given by Badshah & Hiten in Galiyon Ke Ghalib Song. Galiyon Ke Ghalib Video Galiyon Ke Ghalib Lyrics In Hindi करदे कमाल अब बिछड़े जाना अखियों का जाल अब ह्यू साल अब ऐसे ना तू टाल अब देखो मेरी हालत बनाया तूने ग़ालिब हम गलियों के ग़ालिब हम गलियों के ग़ालिब हम गलियों के ग़ालिब गलियों के ग़ालिब, कव्वाल जैसे तालिब बदबॉयशाह बेबी, नाम पर ही कालिक होने वाले शोहर तेरे, गेम के हैं वालिद नीचे है कलिनन, क्योंकि ऊपर वाला मालिक ठीक नहीं हम सब खराब कर देते हैं, पानी हाथ में पकड़ते हैं शराब कर देते हैं अनहोनी होनी चाहिए लाभ कर देते, आते मैदान में तो साफ कर देते हम पे भी नज़रें डालो तो सही फ़हमियाँ ग़लत कुछ पालो तो सही जैसे तुम गिरती लातें संभालों हम जैसे गिरे हुए को भी तो संभालो तो सही हम तेरे बाकी के दीवानों में नहीं पागलों मैं आते हैं सयानो में नहीं पता है ये सारे जमाने को, हम जैसा आशिक मिलेगा जमाने में नहीं करदे कमाल अब बिछड़े जाना अखियों का जाल अब ह्यू साल अब ऐसे ना ...