Tujhe Chun Liya Lyrics Palak Muchhal

Tujhe Chun Liya Lyrics Palak Muchhal - Utkarsh Sharma Tujhe Chun Liya Lyrics -: This song lyrics written by Satish Tripathi and song sung by Palak Muchhal & Utkarsh Sharma while music given Satish Tripathi in Tujhe Chun Liya Song Tujhe Chun Liya Video Tujhe Chun Liya Lyrics in Hindi जागी जागी अखियों में सोये सोये सपने हैं कल तक सपने थे लगते वो अपने हैं जागी जागी अखियों में सोये सोये सपने हैं कल तक सपने थे लगते वो अपने हैं ऐसा लगे जैसे आसमान को निकल के पल में जमी पे आ गया कई दफा ये दिल तुमसे केहने चला कई दफा ये दिल तुमसे केहने चला पर खुल के केहने का ना मौका मिला तूने जो ना कहा दिल ने सुन लिया चुन लिया ये तुझे चुन लिया तूने जो ना कहा दिल ने सुन लिया चुन लिया ये तुझे चुन लिया क्यूँ पूछते हो मेरी हां किसी से खुद आके मुझसे सुनलो ना सुनोना प्रीत के धागे बन चुकी मैं आधी आधी तुम भी बनलो ना तुझे पालूं तो भी ना होगा यकीन के तुझको ही पाया मैंने क्या फलक से उतर के कभी खुद से चलके चाँद ज़मी पे आया क्या तुमने कभी बुलाया क्या शिकवा किसी से ना कोई गिला तुझे पा लिया तो ...