तू क्या जाने | Tu Kya Jaane Lyrics - Amar Singh Chamkila

Tu Kya Jaane Lyrics in Hindi and English -: This song lyrics written by Irshad Kamil and song sung by Amar Singh Chamkila while music composed by A. R. Rahman. Starring Diljit Dosanjh and Parineeti Chopra. Tu Kya Jaane Video Tu Kya Jaane Lyrics in Hindi मेरे यार हाय तू क्या जाने मेरे यार छुप छुप तकती हूं कह ना सकती हूं छुप छुप तकती हूं कह ना सकती हूं नैना चोर से इक दिन ज़ोर से करना है तुझको प्यार हाय नैना चोर से इक दिन ज़ोर से करना है तुझको प्यार तू क्या जाने मेरे यार हाय तू क्या जाने मेरे यार तन का ताज भी मन का राज भी अपना आज भी तुझ पे है देना वार तू क्या जाने मेरे यार हाय तू क्या जाने मेरी जान सच्चियाँ मोहब्बताँ बुलंद करके रखना पिटारी में तू बंद करके रूसना भी हसना भी नाल तेरे सबासे छुपा रखना अंग संग मैंने हाये जीत लूं जमाने से मैं जंग करके तुझे पे दुपट्टे वाला रंग करके सूट से अपने मैं लुंगी मिला रखना तुझे सीने पे अब मैंने हाय छुप छुप तकती हूं कह ना सकती हूं छुप छुप तकती हूं कह ना सकती हूं तू क्या जाने...